फिल्ममेकर फराह खान ने अपने व्लॉग में कहा है कि अभिनेत्री काजोल 'पतिव्रता' हैं और अपने पति अजय देवगन के आसपास वह बिल्कुल अलग तरीके से होती हैं। फराह ने कहा, "वैसे वह (काजोल) बहुत तेज़ बोलने वाली और बातूनी हैं। मैंने उन्हें हिम्मतवाला के सेट पर देखा था। वह अजय के लिए खाना निकाल रही थीं, बहुत प्यारा लगा।"