अभिनेत्री पलक तिवारी ने ऐक्टर सलमान खान को लेकर कहा है, "मैं वैसे आम तौर पर स्टार स्ट्रक नहीं होती...लेकिन जब सलमान खान सामने होते हैं...मैं बोलती ही नहीं या हकलाने लगती हूं।" बकौल पलक, सलमान के सामने उनकी पूरी पर्सनैलिटी ही बदल जाती है। गौरतलब है, फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में दोनों ने साथ में काम किया है।