Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
जम्मू-कश्मीर का राज्य दर्जा बहाली पर सुप्रीम कोर्ट 8 अगस्त को करेगा सुनवाई
short by ऋषि राज / on Tuesday, 5 August, 2025
जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 8-अगस्त को सुनवाई करेगा। यह सुनवाई ऐसे समय हो रही है जब अनुच्छेद-370 हटाने की छठी वर्षगांठ 5-अगस्त को पूरी हुई। राज्य दर्जा बहाली को लेकर याचिकाकर्ताओं ने कहा कि शांतिपूर्ण विधानसभा चुनावों के बाद भी केंद्र सरकार राज्य का दर्जा बहाल नहीं कर रही है।