'हिंदुस्तान' ने सुरक्षा बलों के रिकॉर्ड के हवाले से बताया है कि जम्मू-कश्मीर में कुल 56 विदेशी आतंकी सक्रिय हैं। बकौल हिंदुस्तान, इनमें से सर्वाधिक 35 आतंकवादी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के हैं जबकि जैश-ए-मोहम्मद के 18 और हिजबुल मुजाहिदीन के 3 आतंकी हैं। बकौल रिपोर्ट, जम्मू-कश्मीर में 17 स्थानीय आतंकियों की मौजूदगी भी दर्ज की गई है।