जम्मू-कश्मीर के त्राल में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 3 हार्डकोर आतंकियों को मार गिराया। ऑनलाइन एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें मौत से पहले एक आतंकी तड़पता दिख रहा है। भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने बताया था कि खुफिया जानकारी के आधार पर 'ऑपरेशन नादेर' लॉन्च किया गया था।