पाकिस्तान द्वारा सीज़फायर का उल्लंघन किए जाने के बाद शनिवार को नगरोटा (जम्मू) मिलिट्री स्टेशन के पास संदिग्ध गतिविधि देखी गई जिसके बाद सेना के एक जवान ने यूनिट को अलर्ट किया। इस दौरान जवान और संदिग्ध के बीच फायरिंग हुई जिसमें जवान को मामूली चोटें आईं। सेना ने बताया कि घुसपैठियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है।