आईटीडी सीमेंटेशन इंडिया के शेयरों में बुधवार को 11% से अधिक की तेज़ी आई और यह ₹626.65 पर कारोबार कर रहा है। कंपनी के शेयर में तेज़ी जयपुर इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर विभिन्न इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण कार्यों के लिए ₹593 करोड़ का ऑर्डर मिलने के बाद देखी गई। वहीं, कंपनी ने वित्तवर्ष-2025 की मार्च तिमाही में ₹113.6 करोड़ शुद्ध मुनाफा दर्ज किया।