जर्मनी के कोलोन-बॉन एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 'बिस्किट' के पार्सल से 1500 टारेंटुला मकड़ियां बरामद की हैं। यह पैकेट कुल 7 किलोग्राम का था जो वियतनाम से आया था और देखने में 'बिस्किट' या 'कुकीज़' का लग रहा था। ये मकड़ियां प्लास्टिक ट्यूब्स में भरी थीं और लंबी उड़ान व खराब देखरेख के कारण कई मर गई थीं।