Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
जलते प्लेन से बाहर निकलते समय एक हाथ में सामान व दूसरे में बच्चा लिए दिखा शख्स, छिड़ी बहस
short by अनुज श्रीवास्तव / on Sunday, 27 July, 2025
डेनवर इंटरनैशनल एयरपोर्ट (अमेरिका) में टेकऑफ से पहले आग लगने वाले विमान में सवार एक शख्स प्लेन से बाहर निकलते समय एक हाथ में सामान व दूसरे में बच्चे को लिए दिखा। इसपर एक सोशल मीडिया यूज़र ने कहा, "पहले सामान नीचे फेंक सकते हैं, फिर बच्चे को लेकर आ सकते हैं।" अन्य ने कहा, "हमें जज नहीं करना चाहिए।"
read more at Hindustan Times