सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ के रिटायर होने पर जस्टिस संजीव खन्ना के सीजेआई बनने के बाद सुप्रीम कोर्ट जज नियुक्त करने वाले 5-सदस्यीय कॉलेजियम में जस्टिस एएस ओका को शामिल किया गया है। अब इसकी अध्यक्षता जस्टिस खन्ना करेंगे। हाईकोर्ट जज नियुक्त करने वाले 3-सदस्यीय कॉलेजियम में जस्टिस खन्ना के साथ जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्य कांत शामिल हैं।