Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
जहाज़ तो हम 40 साल पुराने उड़ा रहे हैं: दिल्ली में पुराने वाहनों के बैन पर पूर्व पायलट
short by अपर्णा / on Thursday, 3 July, 2025
दिल्ली में 10-वर्ष पुराने डीज़ल व 15-वर्ष पुराने पेट्रोल वाहनों को ईंधन नहीं दिए जाने पर इंडियन एयरफोर्स के रिटायर्ड पायलट संजीव कपूर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने X पर लिखा, "हम अब भी ऐसे एयरक्राफ्ट उड़ा रहे जो 40 साल पुराने हैं। कई ट्रेनें-बसें-नाव, व्यावसायिक विमान तीन दशक पुराने हैं...केवल निजी वाहनों पर क्यों प्रतिबंध लगाया जा रहा?"