ट्विटर पर 20,000 फॉलोअर्स वाली एक जापानी 'महिला' मोटरबाइक राइडर के 50-वर्षीय पुरुष होने का पता चला है जो फेसऐप और फोटोशॉप का इस्तेमाल कर रहा था। शख्स ट्विटर पर azusagakuyuki आईडी से है और उसने बाइक्स के साथ कई तस्वीरें डाली हैं। दरअसल, पहले एक तस्वीर में विंग-मिरर में पुरुष का चेहरा दिखा था जिससे संदेह पैदा हुआ था।