आरआर के ओपनर यशस्वी जायसवाल द्वारा मुंबई इंडियंस के खिलाफ 124(62) रन बनाने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, "जय सवाल का नहीं कोई जवाब।" उन्होंने लिखा, "शानदार शतकों में से एक...उन्होंने 124-रन बनाए जबकि उसके बाद बेस्ट स्कोर 25-रन एक्स्ट्रा से आए। जायसवाल है बवाल।" जॉस बटलर का 18-रन किसी आरआर बल्लेबाज़ का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा।