बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दावे "मेरे पास संदेश आया है कि 'आप' तोड़कर बीजेपी में आ जाओ, सारे केस बंद करवा देंगे" को लेकर प्रतिक्रिया दी है। भाटिया ने कहा, "मैं इतना ही कहूंगा कि जिनकी नीयत खोटी है, सोच छोटी है, उनको कोई क्या तोड़ेगा?...ये सब अनर्गल बातें करना बंद कीजिए।"