फूड राइटर जूली पॉवेल का 49 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया है। वह अपने ब्लॉग के लिए 'मास्टरिंग द आर्ट ऑफ फ्रेंच कुकिंग' की सभी रेसिपीज़ को पकाने के अपने प्रयासों का डॉक्यूमेंटेशन करने के लिए मशहूर हुई थीं। बाद में उनके काम पर आधारित एक किताब और 'जूली ऐंड जूलिया' फिल्म आई थी।