Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
जेपी तपाड़िया परिवार ने ₹369 करोड़ में खरीदा देश का सबसे महंगा ट्रिप्लेक्स अपार्टमेंट: रिपोर्ट
short by रौनक राज / on Thursday, 30 March, 2023
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, कॉन्ट्रासेप्टिव मेकर 'फैमी केयर' के फाउंडर जेपी तपाड़िया के परिवार ने मालाबार हिल (मुंबई) में ₹369 करोड़ से अधिक में एक सी-व्यू लग्ज़री ट्रिप्लेक्स अपार्टमेंट खरीदा है। बकौल रिपोर्ट, यह भारत का अब तक का सबसे महंगा अपार्टमेंट है। यह अपार्टमेंट सुपर-लग्ज़री रेज़िडेंशियल टावर लोढ़ा मालाबार की 26वीं, 27वीं और 28वीं मंज़िल पर स्थित है।