सीबीआई द्वारा दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में 'आप' कार्यकर्ताओं ने गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के एक वीडियो में 'आप' कार्यकर्ता 'जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे' नारे लगाते नज़र आए। वहीं, कई राज्यों में प्रदर्शन करने को लेकर 'आप' कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।