टोक्यो (जापान) में रविवार को ट्रेन में यात्रियों को चाकू से घायल करने और बाद में ट्रेन में आग लगाने के आरोप में 24-वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया है जिसमें कम-से-कम 10 लोग घायल हुए हैं। बकौल रिपोर्ट्स, चाकू लहरा रहा शख्स बैटमैन के 'जोकर' किरदार की पोशाक पहने था। सामने आए वीडियो में लोग भागते दिख रहे हैं।