आईपीएल-2025 में एसआरएच के खिलाफ मैच में स्लो ओवर-रेट के चलते आरसीबी के रजत पाटीदार पर ₹24 लाख का जुर्माना लगाया गया है। इस मैच में जितेश शर्मा आरसीबी की कप्तानी कर रहे थे। बकौल आईपीएल, पाटीदार पर जुर्माना इसलिए लगाया गया क्योंकि वह नियमित कप्तान हैं और इस सीज़न में आरसीबी का यह दूसरा स्लो ओवर-रेट अपराध है।