इटली में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ मैजिक में भारत की जानी-मानी मेंटलिस्ट-मैजिशियन सुहानी शाह को 'बेस्ट मैजिक क्रिएटर' का अवॉर्ड मिला है। इस नव-स्थापित श्रेणी में पहली बार किसी भारतीय कलाकार को यह अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिला है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ मैजिक को 'जादू का ओलंपिक' या 'मैजिक का ऑस्कर्स' भी कहा जाता है। वहीं, सुहानी ने कहा, "हम जीत गए।"