राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा है कि भारतीय इतिहास के लेखन पर अंग्रेज़ों के प्रभाव के कारण उसमें कई झूठे तथ्य दर्ज हैं जिनमें राजपूत राजकुमारी जोधाबाई और मुगल बादशाह अकबर की शादी वाला झूठ शामिल है। उन्होंने कहा कि राजपूत राजा भारमल ने अपनी दासी की बेटी की शादी अकबर से कराई थी।