Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
जॉन क्रज़िंस्की को पीपल मैगज़ीन ने 2024 का सबसे सेक्सी जीवित पुरुष बताया
short by श्वेता भारती / on Wednesday, 13 November, 2024
पीपल मैगज़ीन ने 45-वर्षीय ऐक्टर व फिल्ममेकर जॉन क्रज़िंस्की को 2024 का सबसे सेक्सी जीवित पुरुष घोषित किया है। सीरीज़ 'द ऑफिस' व फिल्म 'ए क्वाएट प्लेस' फेम क्रज़िंस्की ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, "अभी सच में कुछ समझ नहीं आ रहा, इस पर कोई राय नहीं दे सकता।" 2023 में ऐक्टर पैट्रिक डेम्प्सी को यह खिताब मिला था।
read more at The Print