Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
जून में गर्मी से बचने के लिए मुंबई के पास इन 6 हिल्स स्टेशन पर घूमने का बना सकते हैं प्लान
short by रुखसार अंजुम / on Thursday, 15 May, 2025
जून की गर्मी से बचने के लिए पर्यटक मुंबई (महाराष्ट्र) में 6 हिल्स स्टेशन पर घूमने का प्लान बना सकते हैं जिनमें माथेरान, मालशेज घाट, कर्जत, कामशेत, महाबलेश्वर और लोनावला शामिल हैं। कर्जत में पर्यटक वॉटर ऐक्टिविटीज़ व ट्रैकिंग जबकि कामशेत में पैराग्लाइडिंग कर सकते हैं। माथेरान व मालशेज़ घाट में पर्यटक प्रकृति के नज़ारों का लुत्फ उठा सकते हैं।