Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
जून में NSDL सहित इन कंपनियों के IPO देंगे दस्‍तक, ₹10000 करोड़ जुटाने का है प्‍लान
short by Aakanksha / on Thursday, 29 May, 2025
जून में 6 से अधिक कंपनियों के आईपीओ खुलने की संभावना है और इनसे ₹8,000 करोड़ से ₹10,000 करोड़ तक जुटने की संभावना है। आईपीओ लेने वाली कंपनी में श्री लोटस डेवलपर्स ऐंड रियल्टी (₹800 करोड़), ट्रैवल फूड सर्विसेज़ (₹2,000 करोड़), लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस (₹200 करोड़), इंडोगल्फ क्रॉप्साइंसेज़ (₹300 करोड़) और एनएसडीएल (₹3,000 करोड़) शामिल हैं।