Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
जेन स्ट्रीट ने सेबी को जवाब देने के लिए मांगा 6 हफ्तों का समय
short by Vipranshu / on Wednesday, 30 July, 2025
अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ग्रुप ने शेयर बाज़ार में हेरफेर के आरोपों के खिलाफ अपना बचाव तैयार करने के लिए सेबी से 6-हफ्तों का समय मांगा है। बकौल रिपोर्ट, फर्म को सेबी 4-हफ्तों का समय दे सकती है। गौरतलब है, जेन स्ट्रीट ने एक बयान में कहा था कि वह सेबी संग सकारात्मक तरीके से बात कर रही है।