गिरते बाज़ार के बीच गुरुवार को स्पाइसजेट के शेयर 9% तक चढ़कर ₹61.50 के हाई तक पहुंच गए। गौरतलब है, विमान लीज़ पर देने वाली कंपनी जेनेसिस के साथ स्पाइसजेट का $16 मिलियन का विवाद सुलझने के बाद यह तेज़ी देखी गई है। स्पाइसजेट के एक बयान के अनुसार, सेटलमेंट के तहत जेनेसिस ₹100/शेयर पर $4 मिलियन के शेयर खरीदेगी।