अभिनेत्री जान्हवी कपूर का एक बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह कहती नज़र आईं कि 'अब ट्रोल्स उन्हें प्लास्टिक बुलाएंगे लेकिन परवाह किसे है'। गौरतलब है, जान्हवी की फीचर फिल्म 'होमबाउंड' को 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बुधवार को 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। इस फिल्म में इशान खट्टर भी हैं।