दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ एडन मार्करम ने जून 2025 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता है। उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी कगिसो रबाडा और श्रीलंका के बल्लेबाज़ पथुम निसांका को पछाड़कर यह अवॉर्ड हासिल किया। गौरतलब है, मार्करम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025 के फाइनल में 207 गेंदों पर 136 रनों की शानदार पारी खेली थी।