येस बैंक के शेयर में मंगलवार को 3% तक की तेज़ी देखी गई और यह ₹20.65/शेयर पर पहुंच गए। यह तेज़ी उन खबरों के बाद आई है जिनमें कहा गया है जापान का सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप (एसएमएफजी) बैंक में अतिरिक्त $1.1 बिलियन के निवेश पर विचार कर रहा है जिसके बाद बैंक में एसएमएफजी की हिस्सेदारी 25% हो जाएगी।