एक जापानी व्लॉगर ने कहा है कि अधिक टैक्स और खराब सुविधाओं के चलते कई भारतीय देश छोड़ रहे हैं। उसने कहा, "भारत से बाहर मिले हर भारतीय ने यही कहा...एक भारतीय ने बताया '30% टैक्स भरने के बावजूद...पावरकट रहता है'।" व्लॉगर के दावे पर ऑनलाइन बहस छिड़ गई है जिसपर एक इंस्टाग्राम यूज़र ने कहा, "दुर्भाग्य से...यही सच्चाई है।"