जापान की मशहूर सिंगर यूज़ुकी नाकाशिमा कॉलेज आने-जाने के लिए रोज़ाना ₹20,000 खर्च करती हैं और वह 4-साल से ऐसा कर रही हैं। दरअसल, टोक्यो में रह रहीं नाकाशिमा का कॉलेज फुकुओका में स्थित है जो उनके घर से 1000 किलोमीटर दूर है। वह कॉलेज पहुंचने के लिए रोज़ाना फ्लाइट से आती-जाती हैं और फिर बस से कैंपस पहुंचती हैं।