जेफरीज़ के ग्लोबल हेड क्रिस वुड ने अपने लॉन्ग-ओनली इंडिया पोर्टफोलियो में कुछ भारतीय शेयरों में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। वुड ने पोर्टफोलियो में आरबीआई की ब्याज दरों में कटौती के बाद टीवीएस मोटर, होम फर्स्ट फाइनेंस और मणप्पुरम फाइनेंस को जोड़ा है और 2 मौजूदा स्टॉक में से प्रत्येक में 1% वेटेज जोड़ा है।