Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
जेफरीज़ ने बढ़ाया एचएएल का टारगेट प्राइस, ₹6400 के पार जाने की जताई उम्मीद
short by Vipranshu / on Wednesday, 21 May, 2025
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज़ ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के शेयरों के लिए टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹6,475 कर दिया दिया है और अपनी 'खरीदारी' की रेटिंग दी है। यह वर्तमान में ₹5003 पर कारोबार कर रहे शेयर से 23% की वृद्धि दर्शाता है। गौरतलब है कि पिछले एक महीने में एचएएल के शेयर में 16% की बढ़त देखी गई है।