बिलियनेयर जेफ बेज़ोस और उनकी मंगेतर लॉरेन सैंचेज़ के शादी समारोह में हॉलीवुड सितारों के साथ कई हस्तियों ने हिस्सा लिया है। इसमें किम करदाशियां, ओरलैंडो ब्लूम, मिक जैगर, जारेड कुशनर, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप, लियानार्डो डिकैप्रियो व बिलियनेयर बिल गेट्स शामिल हुए हैं। बकौल रिपोर्ट्स, यह शादी वेनिस (इटली) में हो रही है।