वेनिस में एमेज़ॉन के संस्थापक व अरबपति जेफ बेज़ोस और लॉरेन सैंचेज़ की शादी में किम करदाशियां, क्लॉई करदाशियां, बिल गेट्स जैसे कई वीआईपी मेहमान शामिल होंगे। $55 मिलियन (करीब ₹427 करोड़) के अनुमानित खर्च वाली इस शादी में ओपरा विन्फ्रे, जॉर्डन की रानी रानिया, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप, सिंगर अशर समेत कई दिग्गज शामिल होंगे।