रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमेज़ॉन के संस्थापक व अरबपति जेफ बेज़ोस ने वेनिस (इटली) में प्रदर्शनकारियों की धमकी के बीच अपनी मंगेतर लॉरेन सैंचेज़ संग शादी का वेन्यू बदल दिया है। प्रदर्शनकारियों ने कहा था कि अगर वेनिस में शादी हुई तो वे नहरों में मगरमच्छ छोड़ देंगे। बकौल प्रदर्शनकारी, अरबपति द्वारा वेनिस को बुक करना बढ़ती असमानता को दर्शाता है।