पेरिस (फ्रांस) में बीते दिनों आए ज़बरदस्त तूफान व आंधी के बीच देखते ही देखते आइफिल टावर पूरी तरह तूफान में छिप गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्रांस में तूफान से 2 लोगों की मौत हुई, करीब 39,000 बार आकाशीय बिजली चमकी और पेरिस में कई जगहों पर जलभराव हो गया।