जुबिलेंट फूडवर्क्स ने अपनी पहली तिमाही के बिज़नेस अपडेट जारी कर दिए हैं जिसके मुताबिक, कंपनी की सालाना आधार पर कंसोलिडेटेड आय 17% बढ़कर ₹2,261 करोड़ रही। इस दौरान डॉमिनोज़ इंडिया की पहली तिमाही में एलएफएल ग्रोथ 11.6% बढ़ी। कंपनी का स्टॉक सुबह 10:15 बजे करीब 2.54% गिरकर ₹691.55 के स्तर पर कारोबार करता नज़र आया।