आकाश हेल्थकेयर के डायरेक्टर डॉ. अरुण कुमार गिरी ने बताया है कि टंग कैंसर स्मोकिंग करने, तंबाकू, गुटखा, पान-मसाला और शराब के सेवन से होता है। उन्होंने बताया कि जीभ पर छाला, छालों का 2-3 हफ्तों में ठीक ना होना, खाते समय जीभ में दर्द, जीभ पर सफेद/लाल धब्बे, खाने-पीने या बोलने में दर्द आदि टंग कैंसर के लक्षण हैं।