ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन, केआरएन हीट एक्सचेंजर और भारती हेक्साकॉम के आईपीओ ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन में 260% से अधिक, केआरएन हीट एक्सचेंजर में 250% से अधिक और भारती हेक्साकॉम में करीब 193% की तेज़ी दिखी। शुक्रवार को ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन और केआरएन हीट एक्सचेंजर के शेयर क्रमशः ₹1236.60 और ₹759.20 पर बंद हुए।