अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर ज़रूरत पड़ी तो वह ईरान के न्यूक्लियर साइट पर फिर से बमबारी करेंगे। वहीं, ट्रंप ने कहा कि वह ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई की टिप्पणियों पर जल्द जवाब देने के लिए विचार कर रहे हैं। गौरतलब है कि इज़रायल-ईरान के बीच सीज़फायर लागू हुआ है।