फतेहपुर (यूपी) की एक अदालत ने बीते दिनों मामूली कहासुनी में युवक की हत्या के 10-साल पुराने एक मामले में दोषी को उम्रकैद की सज़ा सुनाई। मृतक के पिता के अनुसार, जिस चारपाई पर युवक की हत्या हुई थी उसकी 4 बहनें आजतक उसी चारपाई को राखी बांध रही हैं। दोषी के खिलाफ 9 गवाहों ने बयान दर्ज कराए थे।