कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को संसद में कहा, "जैसे द्रोणाचार्य जी ने एकलव्य का अंगूठा कटवाया था वैसे ही आप (सरकार) हिंदुस्तान के युवाओं और सभी देशवासियों का अंगूठा काटते हो।" उन्होंने कहा, "जब आप अदाणी जी को धारावी देते हो तो आप वहां के उद्यमियों का अंगूठा काटते हो...आपने अग्निवीर स्कीम लागू कर युवाओं की उंगली काटी।"