फिल्ममेकर नीरज घेवान की फीचर फिल्म 'होमबाउंड' को 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बुधवार को 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला। अन सर्टेन रिगार्ड सेगमेंट में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर अभिनीत फिल्म की स्क्रीनिंग की गई। स्क्रीनिंग के बाद घेवान भावुक हो गए और वह फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर को गले लगाते नज़र आए।