एलएसजी के मेंटोर ज़हीर खान ने आरसीबी के बल्लेबाज़ विराट कोहली को अपने फोन पर बेटे फतेह सिंह खान की तस्वीर दिखाई जिसका वीडियो वायरल हो गया है। एलएसजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में ज़हीर, कोहली को कह रहे हैं, "ये देख...मिस्टर फतेह सिंह।" जवाब में कोहली ने कहा, "इसकी आंखें आपके जैसी ही हैं।"