टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन कंपनी लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को 5% से अधिक की गिरावट आई जिससे कुछ ही मिनटों में झुनझुनवाला परिवार को ₹900 करोड़ का नुकसान हो गया। यह गिरावट इसलिए हुई क्योंकि टाइटन का अप्रैल-जून तिमाही का कारोबारी अपडेट उम्मीद के मुताबिक मज़बूत नहीं था। टाइटन में झुनझुनवाला परिवार 5.15% की हिस्सेदारी रखता है।