हमीरपुर (उत्तर प्रदेश) में खाद को लेकर परेशान किसानों से बातचीत के दौरान बीच में किसी के कुछ कहने पर एसडीएम करन वीर सिंह भड़क गए। वीडियो में एसडीएम कहते दिखे, "एक झापड़ मार देंगे तो पेशाब निकल जाएगा...नेतागिरी दिखाओगे तो यहां से उठवाकर बाहर फिकवा दूंगा।" खाद न मिलने से आक्रोशित किसानों ने जाम लगा दिया था।