गोड्डा (झारखंड) के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नाश्ते में विषाक्त भोजन से 80 बच्चियां बीमार हो गईं। उल्टी-दस्त की शिकायत पर सभी को अस्पताल लाया गया। 50 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई, जबकि 30 का इलाज जारी है। नाश्ते में छिपकली होने की आशंका जताई जा रही है। शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है।