झारखंड सरकार ने पलामू बाघ अभयारण्य (पीटीआर) में राज्य के पहले टाइगर सफारी की स्थापना के लिए बिहार के राजगीर मॉडल को अपनाने का निर्णय लिया है। पीटीआर के उप-निदेशक प्रजेश जेना ने बताया कि सफारी के लिए कम से कम 150 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी और इस परियोजना की लागत करीब ₹250 करोड़ आंकी गई है।