Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
झारखंड में इनोवेशन इंटर्नशिप योजना के तहत छात्रों को मिलेगा ₹10,000 का स्टाइपेंड
short by हिमांशु श्रीवास्तव / on Thursday, 10 April, 2025
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कैबिनेट ने 'ग्रास रूट्स इनोवेशन इंटर्नशिप' योजना को मंज़ूरी दे दी है जिसके तहत छात्रों को ₹10,000 का स्टाइपेंड दिया जाएगा। इसके तहत छात्रों को गांवों में 8 सप्ताह की इंटर्नशिप करनी होगी और उन्हें दो किश्तों में योजना की राशि मिलेगी। बकौल रिपोर्ट्स, 17,380 छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी।